Himanta Biswa Sarma का तंज, Jharkhand कैशकांड पर Bofors की याद दिलाई | वनइंडिया हिंदी | *Politics

2022-08-02 224

झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) के एक विधायक (MLA) ने आरोप लगाया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) राज्य में सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ भाजपा ने आरोपों को "निराधार" बताते हुए पलटवार किया है. असम सरकार के प्रवक्ता पीयूष हजारिका (Piyush hazarika) ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने प्राथमिकी से पांच दिन पहले ही किसी ट्रेड यूनियन से संबंधित मामले में मदद करने के लिए जोशी से कांग्रेस विधायक की मुलाकात करवाई थी.

#JharkhandCongressMLAarrest #JharkhandCashScandal #KumarJaimangalSingh #Himantabiswasarma

Videos similaires